जानिए अपने शहर को / ताजुल मसाजिद को दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद बनवाना चाहती थीं बेगम शाहजहां; लेकिन उससे पहले ही उनका इंतकाल हो गया
शाहजहां बेगम ने दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद बनाने का सपना देखते हुए ताजुल मसाजिद का निर्माण करवाया था। उस वक्त में ताजमहल, गोलघर, बाबे अली स्टेडियम सहित 27 बिल्डिंग कॉम्पलेक्स मसाजिद का हिस्सा होने वाले थे, लेकिन शाहजहां बेगम की मृत्यु के कारण यह मसाजिद पूरी नहीं बन सकी थी। हालांकि 1971 में इस मसाजि…