दिल्ली / केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, 10 गारंटियों पर होगी चर्चा

दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल का गठन और विभाग का बंटवारा होने के बाद बुधवार को केजरीवाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला हो सकता है।


इसमें आगामी दिल्ली विधानसभा के सत्र जिसमें विधायकों की शपथ, विस अध्यक्ष के चुनाव, उपराज्यपाल के अभिभाषण की तारीख भी तय की जा सकती है। बजट सत्र मार्च में होगा जिसकी तारीख पर भी चर्चा हो सकती है। पानी को लेकर कोई घोषणा की जा सकती है। वहीं, अधिकारियों के साथ  बैठक में अरविंद केजरीवाल 10 गारंटी के वादों को लागू करने को लेकर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों से गारंटी कार्ड का लागू करने को लेकर शपथ लेने के एक दिन पहले डिनर पर रोडपैम बनाने को लेकर चर्चा की थी। 


बैठक में दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने पर भी होगा मंथन
कैबिनेट की बैठक में दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा दिल्ली को दुनिया का बेहतर शहर बनाने के लिए कूड़ा मुक्त बनाना भी बड़ा वादा है। इस पर आध्ुनिक तरीके से शहर को स्वच्छ बनाने की योजना पर चर्चा हो सकती है। यमुना की सफाई और दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाना भी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिस पर बैठक में चर्चा होगी। दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के काम में भी तेजी लाने को लेकर चर्चा होनी है। 


राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर खाद्य मंत्री ने ली समीक्षा बैठक


दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने मंगलवार को अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक की। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग के अधिकारियों के साथ राशन की डोर स्टेप डिलीवरी परिजनों पर समीक्षा बैठक की। मंत्री ने बताया कि राशन की डोर स्टेप डिलेवरी की पूरी कार्ययोजना पर विभाग में काम किया जा रहा है। जिसके जल्द ही सकारात्मक परिणाम दिखााई देंगे। मंत्री ने  खाद्य आयुक्त को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि योजना के कार्यान्वयन में ज्यादा देरी न हो। उन्होंने कहा कि यह योजना सरकार की गरीबों और जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत उनके दरवाजे पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है। 


महिला सशक्तिकरण पर प्राथमिकता से काम करेगी सरकार : गौतम  
कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने महिला एवं बाल विकास विभाग का पहली बार चार्ज मिलने के बाद सचिव, निदेशकों और विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने अधिकारियों को महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली में नशीली दवाओं का दुरुपयोग पर सख्त कदम उठाने को कहा। गौतम ने अधिकारियों को गारंटी कार्ड में विभाग से संबंधित मुद्दों को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखने को कहा। 


गोपाल राय ने निकाली धन्यवाद यात्रा 
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र बाबरपुर में धन्यवाद यात्रा निकाली। इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि अगले पांच साल सरकार जनता की तन-मन से सेवा करेगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंगलवार को एलजी अनिल बैजल से शिष्टाचार मुलाकात की और विकास योजनाओं पर चर्चा की।



Popular posts
अगला टारगेट: 24 सीटों के उपचुनाव / सिंधिया के 18 बागियों का भविष्य उपचुनाव पर टिका
मप्र: लॉकडाउन का 21वां दिन / अब तक 731 संक्रमित: 24 घंटे में 6 लोगों की जान गई, मध्य प्रदेश देश का दूसरा राज्य जहां मरने वालों का आंकड़ा 50 हुआ
सरकार बदलने का असर / गाड़ी और स्टाफ हटाए जाने पर नदी न्यास समिति के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा बोले- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा
द ग्रेट एमपी पॉलिटिकल ड्रामा: / अशोकनगर और मूंगावली विधायकों ने दिया इस्तीफा; बोले- हमें सिंधिया ने जिताया, अब जो वे कहेंगे हम वही करेंगे